पेटीएम ने किया ऑल-इन-वन एन्ड्रॉयड पीओएस लांच

पेटीएम ने किया ऑल-इन-वन एन्ड्रॉयड पीओएस लांच


देश केसबसे बड़े पेमेंट्स प्लेटफॉर्म, पेटीएम (वन 97 कम्यूनिकेशंस लिमिटेड के स्वामित्व में) ने मचेर्ंट पार्टनर्स के लिए ऑल-इन-वन एन्ड्रॉयड पीओएस डिवाइस लांच किया है। यह डिवाईस मचेर्ंट्स को पेटीएम वॉलेट, सभी यूपीआई बेस्ड एप्स, डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड तथा कैश से पेमेंट स्वीकार करने में समर्थ बनाती है। पेमेंट स्वीकार करने के अलावा मचेर्ंट्स ह्यपेटीएम फॉर बिजनेसह्ण एप से जीएसटी कॉम्प्लायंट बिल बना सकेंगे तथा सभी लेनदेन एवं सैटलमेंट्स का प्रबंधन कर सकेंगे। पेटीएम के फाउंडर एवं सीईओ विजय शेखर शर्मा ने कहा, ह्यपिछले 18 महीनों में हमने डिजिटल पेमेंट्स के लिए छोटे व्यवसायों की जरूरतों को समझने में काफी समय का निवेश किया। आज हम यह अद्भुत डिवाइस लांच कर रहे हैं, जिसमें क्लाउड सर्विसेस के साथ सुपर स्लीक एन्ड्रॉयड फॉर्म फैक्टर है।