कोरोना के कारण सामाजिक कार्यक्रमों पर लगी रोक
जिले में कोरोना वायरस के मद्देनजर अब किसी भी प्रकार के बड़े सामाजिक, व्यवसायिक व घरेलू कार्यक्रम नहीं हो सकेंगे। जिले के बैंक्वेट हॉल, फार्म हाउस व गेस्ट हाउस में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर प्रशासन ने रोक लगा दी है। अत्यंत आवश्यक परंपरागत कार्यक्रम, शादी-विवाह व धार्मिक कार्यक्रमों पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा लेकिन इनके आयोजन के लिए भी तीन दिन पूर्व मजिस्ट्रेट से अनुमति लेनी आवश्यक है। इस संबंध में जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने आदेश जारी कर दिए हैं। डीएम अजय शंकर पांडेय ने बताया कि जिले के सभी होटल, मैरिज होम, फार्म हाउस, गेस्ट हाउस समेत अन्य आयोजन स्थल जहां पर पारिवारिक, व्यवसायिक व सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं उनको इस प्रकार के आयोजनों के लिए 31 मार्च तक प्रतिबंधित किया गया है। जिले में किसी भी प्रकार के निजी, पारिवारिक, व्यवसायिक कार्यक्रम, कांफ्रेंस, गोष्ठी, समाज मिलन, जन्मदिन पार्टी, शादी की वर्षगांठ पार्टी पर रोक लगाई गई है। शादी समारोह, धर्मिक आयोजन व परंपरागत आयोजन तो अत्यंत आवश्यक है को सशर्त छूट दी गई है। क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट से तीन दिन पूर्व अनुमति लेनी होगी। इनमें भी 50 से अधिक व्यक्ति शामिल नहीं हो सकेंगे।